Team India announced for World Cup

इस साल भारत में होने वाले World Cup 2023 के लिए Team India का ऐलान हो चुका है। इस लिस्ट में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज Kl Rahul को भी शामिल किया गया है। वही Kl Rahul अपनी चोट से ठीक होने के बाद अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेल सके हैं हालांकि, इसके बावजूद वे टीम में जगह बनाने में सफल रहे। Rahul की फिटनेस को लेकर भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने अपडेट दिया है। Rohit ने कहा कि वे फिट हैं Rahul ने National Cricket Academy में कमबैक के लिए काफी मेहनत की हैं।

Team India announced for World Cup

बता दे कि भारतीय कप्तान Rohit Sharma और चीफ सिलेक्टर Ajit Agarkar ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की इसमें Rohit ने बताया कि Kl Rahul पूरी तरह से फिट हैं और वे खेलेंगे। कप्तान Rohit और सिलेक्शन कमेटी ने Rahul पर भरोसा जताया है। वे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे। वही Ishan Kishan भी इसी भूमिका के लिए टीम में शामिल किए गए हैं। Ishan ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था।

Rahul ठीक होने के बाद  बैंगलोर में स्थित National Cricket Academy पहुंचे। यहां उन्होंने कमबैक के लिए काफी मेहनत की हैं। Rahul को Asia Cup 2023 के लिए भी Team India में शामिल किया गया हैं लेकिन वे शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाए लेकिन अब उम्मीद है कि वे Asia Cup में भारत के लिए अगला मैच खेलेंगे भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को मैच खेला जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *