Tilak Verma played a stormy innings in his debut match

Team India के युवा बल्लेबाज Tilak Verma ने West Indies के खिलाफ अपने Debut match में शानदार प्रदर्शन किया। Team India और West Indies के बीच T20 Series का पहला मुकाबला कल खेला गया जहां पहले ही मुकाबले में Team India के West Indies हाथों 4 रनों हार का सामना करना पड़ा। भारत की तरफ से Tilak Verma ने अपना डेब्यू किया उन्होंने, आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी और 39 रनों की पारी खेली। तिलक ने 3 छक्के और 2 चौके लगाए। उनकी इस पारी की बदौलत उन्होने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया हैं।

Tilak Verma played a stormy innings in his debut match

भारतीय युवा बल्लेबाज Tilak Verma अपने Debut T20 International match में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में आठवें नंबर पर आ गए हैं। इस T20 Series के पहले मैच में नंबर 4 पर बैटिंग करने आए Tilak ने इस दौरान 22 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए। Tilak की इस पारी में 3 छक्के और 2 चौके शामिल है। Tilak ने Debut Match में छक्के जड़कर फैंस को खुश कर दिया, Tilak Verma काफी वक्त तक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहे।

Tilak Verma played a stormy innings in his debut match

बता दें की अपने Debut T20 Match में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में Tilak आठवें नंबर पर आ गए हैं। इस मामले में Ajinkya Rahane टॉप पर हैं। Rahane ने 61 रन बनाए थे, Suryakumar Yadav दूसरे नंबर पर हैं उन्होंने, 57 रन बनाए थे। Ishan Kishan 56 रनों के साथ तीसरे नंबर पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *