India और West Indies के बीच आज खेला जाएगा तीसरा और बेहद अहम मुकाबला। पांच मैचों के इस T20 Series के पहले दो मैचों में West Indies ने Team India को हरा दिया हैं ये वही टीम हैं जिसे भारत ने पहले Test और फिर One Day Series में धूल चटाई थीं लेकिन इस T20 Series में West Indies टीम एक अलग ही लय में दिख रही है। वही आज दोनों ही टीमों के बीच Guyana’s Providence Stadium में Third T20 match खेला जाएगा। T20 International में India और West Indies के बीच हेड टू हेड की बात करें तो दोनों ही टीमें अब तक 27 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी है।
तो वही इस दौरान Team India ने 17 मैचों में जीत भी दर्ज की है,और वहीं West Indies ने 9 मैच जीते हैं। इसके अलावा एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला था। बात करें अगर दोनों टीमों की बात करे तो Team India में इस वक्त युवा खिलाड़ियों की कमी नहीं है तो वही West Indies के पास एक से बढ़ कर एक पावर हिटर हैं। ये खिलाड़ी अकेले दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं। वही दूसरी तरफ भारत की एक युवा टीम है, जिनके पास अनुभव की काफी कमी है हालांकि, Team India में भी Shubman Gill, Suryakumar Yadav और Hardik Pandya जैसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं फिर भी मौजूदा हालात को देखते हुए इस मैच में West Indies टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है।
बता दें की लगातार मिली दो हार के बाद Team India हर हाल में यह मैच जीतना चाहेगी। Kuldeep Yadav की वापसी से Team Indiaऔर मजबूत हो जाएगी, क्योंकि भले ही West Indies ने दोनों T20 में जीत दर्ज की है, लेकिन भारतीय स्पिनर्स उसके लिए टेढ़ी खीर साबित हुए हैं। इस मैच में Team India के जीतने के चांस ज्यादा हैं हालांकि, मुकाबला एक बार फिर रोमांचक हो सकता है।