Team India reached the semi-finals by defeating South Korea

Team India ने Asian Championship Trophy में South Korea को 3-2 से हराकर Semifinal में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत ने अपने पिछले मुकाबले में Malaysia को 5-0 से हराया था और अब South Korea को 3-2 से शिकस्त दी। मैच की बात करें तो शुरूआत से ही Team India का दबदबा देखने को मिला। Team India के लिए पहला गोल Neelkanth Sharma ने किया और उन्होंने यह गोल छठवें मिनट में किया हालांकि, South Korea ने शानदार खेल दिखाते हुए 12वें मिनट में गोल कर दिया।

इस तरह इस मैच में दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर आ गई। इसके बाद Indian Captain Harmanpreet Singh ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर दिया। इस तरह Team India 2-1 से आगे हो गई। Team India की बढ़त हाफ टाइम तक 2-1 से बनी रही। भारत के लिए तीसरे क्वार्टर में Mandeep Singh ने शानदार गोल किया, उन्होंने यह गोल 33वें मिनट में किया। इस तरह Team India इस मुकाबले में 3-1 से आगे हो गई। भारत ने इस मुकाबले को 3-2 से अपने नाम कर लिया और इस जीत के बाद ही Team India ने Asian Championship Trophy के Semi-final में अपनी जगह पक्की कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *