Team India registers a resounding victory against West Indies

Team India और West Indies के बीच खेले गए तीसरे और अंतिम मुकाबले में Team India ने West Indies को 200 रनों से करारी शिकस्त दी है, और इसी के साथ ही इस सीरीज पर भी शानदार जीत दर्ज की, Team India की West Indies के खिलाफ ये लगातार 13वीं ODI Series जीत है। इसी के साथ ही किसी एक टीम के खिलाफ लगातार द्विपक्षीय ODI Series जीतने के अपने रिकॉर्ड को Team India ने और भी मजबूत कर लिया है।

Team India registers a resounding victory against West Indies

बता दें की वर्ल्ड रिकॉर्ड में Team India जहां पहले स्थान पर है, वहीं अब पाकिस्तान से उन्होंने अपनी दूरी को और भी बढ़ा लिया है। पाकिस्तान ने साल 1996 से अब तक जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 11 ODI Series में जीत हासिल की है। तो वहीं India ने West Indies के खिलाफ जो पिछली 13 ODI Series में जीत हासिल की है उसमें उन्होंने घरेलू जमीन पर 7 बार और West Indies को उसके घर पर 6 बार मात देने में कामयाबी हासिल की है।

Team India registers a resounding victory against West Indies

Team India ने साल 2007 से इस सिलसिले को शुरू किया था, जो अब तक कायम है। वहीं पाकिस्तान ने भी West Indies के खिलाफ पिछली 10 द्विपक्षीय ODI Series में लगातार जीत हासिल की है। तो India ने भी श्रीलंका के खिलाफ पिछली 10 ODI Series में हार का सामना नहीं किया है। साल 2007 में शुरू हुए इस सिलसिले को Team India ने अब तक कायम रखा हुआ है। 3 मैचों की इस ODI Series में Team India में शामिल युवा खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिला। जिसके बाद Ishan Kishan ने जहां बतौर ओपनर मिले मौके का लाभ उठाते हुए तीनों मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली। अब इस दोनों ही टीमों के बीच 3 अगस्त से 5 मैचों की T20 Series खेली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *