Team India और West Indies के बीच शुरू होने वाली T20 Series का पहला मुकाबला आज West Indies के Brian Lara Cricket Stadium में खेला जाएगा। Team India के लिए यह बेहद ही ऐतिहासिक मुकाबला है। Team India अपना 200th T20 match खेलने मैदान पर उतरेगी, तो वही Team India अब तक कुल 199 मैच खेले हैं और इस दौरान 127 मुकाबलों में जीत भी हासिल की हैं। Team India के लिए T20 फॉर्मेट में Virat Kohli का दबदबा रहा। Virat Kohli टीम के लिए T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और इसके साथ-साथ Kohli ने सबसे ज्यादा अर्धशतक भी लगाए हैं।
अब तक Team India ने West Indies के खिलाफ 25 T20 मैच खेले हैं और इस दौरान Team India ने 17 मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि 7 मैचों में इन्हें हार का सामना भी करना पड़ा। Team India ने सबसे ज्यादा T20 मैच श्रीलंका के खिलाफ खेले हैं। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 29 मैच खेलते हुए 19 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि 9 मैचों में हार का सामना किया है।
बता दें की Team India के लिए सबसे ज्यादा T20 रन बनाने का रिकॉर्ड Team India के दिग्गज बल्लेबाज Virat Kohli के नाम दर्ज है, उन्होंने 107 पारियों में 4008 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 37 अर्धशतक भी लगाए हैं। Kohli भारत के लिए T20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। Kohli T20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। वे टीम के लिए इस फॉर्मेट में विश्व कप और Asia Cup में सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं।
आज होने वाले मुकाबले में Team India की कमान Hardik pandya के हाथों में होगी और Team India आज अपना 200वां मैच खेलेगी। Team India अपने इस ऐतिहासिक मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों को मौका दे सकती है जिसमें सबसे पहले नाम आता है Yashasvi Jaiswal और Ishan Kishan का, ये दोनों ही बल्लेबाज ओपनिंग के लिए उतर सकते हैं। वहीं Shubman Gill को नंबर 3 पर बैटिंग का मौका मिल सकता है।