Tomorrow the second T20 match between India and West Indies will be played

India और West Indies के बीच खेली जा रही T20 Series का पहला मुकाबला हारने के बाद India कल यानी रविवार को West Indies के खिलाफ दूसरा T20 Match खेलेगा। यह मैच Guyana’s Providence Stadium में खेला जाएगा, वही Team India जब संडे को पांच मैचों की इस दौरान Series के दूसरे T20 में बराबरी के लक्ष्य के साथ उतरेगी तो उसके नामी गिरामी IPL सितारों की साख भी दांव पर लगी होगी। पहले T20 में Team India जीती हुई बाजी हार गई थी जिसके बाद West Indies ने इस मैच चार रन से जीत लिया था।

Tomorrow the second T20 match between India and West Indies will be played

बता दें की इस साल भारत में होने वाले One Day World Cup के मद्देनजर इस T20 Series का उतना औचित्य नहीं है, लेकिन कप्तान Hardik Pandya और उपकप्तान Suryakumar Yadav व्यक्तिगत तौर पर और एक टीम के रूप में भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। इन दोनों के अलावा Ishaan Kishan, Shubman Gill और Sanju Samson की नजरें भी One Day World Cup हैं, लेकिन Asia Cup से पहले कुछ अच्छी पारियां खेलकर ये आत्मविश्वास हासिल करना चाहेंगे।

Tomorrow the second T20 match between India and West Indies will be played

तो वहीं अपने पहले T20 में Debut करने वाले Tilak Verma ने (22 गेंद में 39 रन) के अलावा भारत का कोई भी IPL स्टार पहले T20 Match  में प्रभावित नहीं कर सका। पांच T20 मैच नौ दिन के भीतर तीन देशों ( Trinidad और Tobago, Guyana और United States) में खेले जाने हैं, जिसके लिहाजा Hardik , Gill , Ishaan और स्पिनर Kuldeep Yadav को पर्याप्त आराम मिलना भी जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *