भारतीय टीम के बल्लेबाज Suryakumar Yadav इन दिनों अपने One day format के बेहद ही खराब दौर से गुजर रहे हैं। इस खिलाड़ी ने पिछली 18 वनडे पारियों में 14.70 की एवरेज से महज 250 रन बनाए हैं। उन्होंने आखिरी बार One day format में पचास रनों का आंकड़ा 9 फरवरी 2022 को पार किया था। इसके बाद वह एक अर्धशतक तक पार नहीं कर पाए हैं। तो वहीं भारत और West Indies के खिलाफ खेले गए तीसरे ODI match में भी Suryakumar Yadav ने 35 रन बनाए, जो उस अर्धशतक के बाद सर्वाधिक स्कोर है। इस वनडे मैच में भी Suryakumar Yadav ने 30 गेंदों पर 35 रन बनाए लेकिन, ये आंकड़े बयां करते हैं कि Suryakumar Yadav इस वक्त अपने One day format में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं।
अगर Suryakumar Yadav की पिछली कुछ पारियों पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में मात्र 4 रन बनाए, जबकि इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 और 14 रन बनाए। न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 3 मैचों में बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौटे। बता दें की मौजूदा सीरीज में भी Suryakumar Yadav ने सभी को निराश किया है। West Indies के खिलाफ खेले गए पहले ODI match में भी Suryakumar Yadav ने 19 रन बनाए जबकि, इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में Suryakumar Yadav 24 रन बनाकर चलते बने थे। इसके बाद तीसरे मैच में 35 रनों की पारी खेली, Suryakumar Yadav लगातार One day format में खराब फॉर्म के कारण आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं।