Virat Kohli's interesting dance went viral on social media

भारतीय बल्लेबाज़ Virat Kohli क्रिकेट फील्ड पर दो ही मूड में देखे जाते हैं, या तो वो एग्रेसिव दिखाई देते हैं या फिर मस्ती करते हुए हालांकि उन्हें अक्सर मैदान पर मैच के बीच डांस करते हुए देखा जाता है। king Kohli का बीच मैदान पर डांस करना फैंस को खूब पसंद आता है, तो वही अब ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया, जिसमें वो ShahRukh Khan के गाने पर खुद को रोक नहीं सके और मैच के बीच नाचने लगे। Kohli का ये वीडियो Asia Cup के सुपर-4 में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि Kohli फील्डिंग पोज़ीशन पर जा रहे होते हैं, इसी बीच स्टेडियम में ‘लुंग्गी डांस’ गाना बजता हैं, जिस पर वो डांस करने लगते हैं।

Virat Kohli's interesting dance went viral on social media

Kohli का डांस देख क्राउड में बैठे दर्शक ज़ोर से चिल्लाने लगते हैं। Kohli के डांस का ये वीडियो Social Media पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भले ही Kohli का बल्ला नहीं चल सका और वे 12 गेंदों में महज़ 3 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें 20 साल के लेफ्ट ऑर्म श्रीलंकाई स्पिनर डुनिथ वेल्लालागे ने अपना शिकार बनाया है। Kohli ने कैच के ज़रिए अपना विकेट गंवाया। वेल्लालागे ने सिर्फ Kohli ही नहीं बल्कि पांच भारतीय बल्लेबाज़ को अपना शिकार बनाया, जिसमें- Shubman Gill, Ishan Kishan, KL Rahul और कुप्तान Rohit Sharma भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *