Shaheen Afridi injured before India-Pak match

Asia Cup 2023 का अगस्त बुधवार 30 अगस्त से हो चुका है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच Pakistan और नेपाल के बीच खेले गया, जिसमे Pakistan ने जीत तो अपने नाम की, लेकिन 2 सितंबर को भारत के खिलाफ खेले जाने वाले महामुकाबले से पहले Pakistan के लिए मुश्किल भी पैदा होंगी है दरअसल, नेपाल के खिलाफ मैच में Pakistan के तेज़ गेंदबाज़ Shaheen Afridi दिक्कत में दिखाई दिए।

Shaheen Afridi injured before India-Pak match

इसके बाद Shaheen फील्ड से बाहर भी चले गए थे। Shaheen का फील्ड से बाहर जाना उनके चोटिल होने का डर पैदा कर रहा है, फील्ड से बाहर जाने से पहले Shaheen ने टीम के डॉक्टर और फिजियो से बातचीत भी की थी। Shaheen भारत के खिलाफ महामुकाबले में Pakistan के मुख्य गेंदबाज़ होंगे, नई गेंद के साथ Shaheen भारतीय टॉप ऑर्डर के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं।

 

ऐसे में अगर Shaheen को किसी भी तरह की इंजरी होती है, तो ये Pakistan के लिए सिर्फ भारत के खिलाफ ही नहीं बल्कि पूरे Asia Cup और आगामी World Cup मेंं भी सिरदर्द बन सकता है। वहीं नेपाल के खिलाफ खेले गए मैच में Shaheen ने 5 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 27 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए और फिर वो दिक्कत के चलते मैदान से बाहर चले गए। गौरतलब है कि 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा, जिसका फैंस बेसब्री से इंतज़ाक कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *