IND vs WI ODI: दूसरे ODI में Rohit Sharma कर सकते हैं 2 बड़े बदलाव

India और West Indies के बीच 3 मैचों की ODI Series का आज दूसरा मुकाबला खेला जाना है. Rohit Sharma की टीम यदि इस मुकाबले को जीतेगी तो 2-0 से सीरीज में बढ़त ले लेगी. पहले मैच में 5 विकेट से वेस्टइंडीज को हरा चुकी है और जिसके चलते भारतीय टीम के हौसले काफी बुलंद हैं और वहीं पर इस मुकाबले को जो कि आज खेला जाना है अगर इसको भारतीय टीम अपने नाम कर लेती है तो वह सीरीज में 2-0 की बढ़त ले लेगी। यह मुकाबला शाम को 7:00 बजे खेला जाएगा वहीं पर भारत की टीम अगर ये वनडे मैच जीत जाती है तो यह लगातार वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की 13 जीत होगी.

india vs west indies 2nd odi ¯

दोस्तों  आज खेले जाने वनडे मैच में कई सारे बदलाव की आशंका है रोहित शर्मा कई सारे बदलाव कर सकते हैं और माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव का भी आज के मैच में patta kat सकता है फिलहाल टॉप 3 में कोई भी बदलाव नहीं होगा ऐसा माना जा रहा है पहले वनडे में वेस्टइंडीज के कम Score की वजह से रोहित शर्मा ने ईशान किशन को Opening कराने का मौका दिया था मगर आज टीम इंडिया पहले अगर batting करती है तो Rohit Sharma एक बार फिर से Subhman Gill को बल्लेबाजी के लिए उतार सकते हैं वहीं पर बात करें ईशान किशन की तो वह हमेशा की तरह चार या पांच नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे विराट कोहली No.3 आएंगे और ऐसे में किसी तरह का बदलाव Top Order me होने की आशंका नहीं है

surya kumar yadav

T20 क्रिकेट में जिस तरह से सूर्यकुमार यादव चलते हैं लेकिन इसके बावजूद क्रिकेट में अपनी वह छाप छोड़ नहीं पाए हैं 50 ओवर के मैच में वह काफी निराश करते हैं और अगर बात करें वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके प्रदर्शन की तो बहुत खराब उनका रिकॉर्ड रहा है उन्हें नंबर 3 पर भी बल्लेबाजी का मौका मिला लेकिन यह फायदा नहीं उठा पाए लेकिन वहीं पर अगर बात करें आज के मैच में तो इनकी जगह पर संजू सैमसन को लिया जा सकता है ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं रोहित शर्मा तीन स्पिनर के साथ में आज के आज के मैच में उतर सकते हैं

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *