Team India के पूर्व बल्लेबाज खिलाड़ी Yuvraj Singh ने भारतीय कप्तान Rohit Sharma की कप्तानी की तारीफ की है। Yuvraj Singh ने ‘इंद्रनील बासु’ से बात करते हुए कहा कि Rohit Sharma एक अच्छे कप्तान हैं, लेकिन आपको उन्हें अच्छी टीम देनी पड़ेगी। Yuvraj ने 2011 में भारत को World Cup जिताने वाले कप्तान के बारे में कहा कि Dhoni भी अच्छे कप्तान थे, लेकिन उनके पास अनुभवी खिलाड़ियों वाली अच्छी टीम भी थी। बता दें की World Cup 2023 की शुरुआत में अब बस 2 महीनों से भी कम का वक़्त बाकी रह गया है। इस बार का विश्व कप भारत की मेज़ाबानी में खेला जाना है। ऐसे में World Cup से पहले एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटर्स ने अपनी-अपनी राय रखना शुरू कर दिया है और इसमें Yuvraj Singh का भी नाम शामिल हैं।
आपको बता दें कि मौजूदा वक़्त में Team India के पास मोहम्मद शमी, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे कुछ खिलाड़ी हैं, जो 2019 के World Cup में Team India का हिस्सा रहे थे पर इसके अलावा टीम में कई ऐसे युवा खिलाड़ी भी हैं जो अकेले दम पर मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं। हालांकि Team India पिछले कुछ वक़्त से केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस जैसे खिलाड़ियों के बगैर ही खेल रही है। ये खिलाड़ी इंजरी के चलते टीम से बाहर हैं और World Cup तक इनकी वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं।
ऐसे में Yuvraj ने Rohit Sharma की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा की, “मुझे लगता है कि Rohit बहुत अच्छा कप्तान बन गया है क्योंकि उसने IPL में लंबे समय तक मुंबई की कप्तानी की है। वह दबाव में काफी समझदार इंसान है आपको एक समझदार कप्तान को एक अच्छी टीम देने की जरूरत है जो अनुभवी भी हो, Ms Dhoni एक अच्छे कप्तान थे, लेकिन उन्हें एक अच्छी टीम भी मिली थीं।