Will Rishabh Pant be fit before the World Cup?

लंबे वक्त से भारतीय टीम के विकेटकीपर स्टार बल्लेबाज Rishabh Pant मैदान पर नहीं दिखे हैं। दरअसल साल की शुरूआत में ही भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant एक हादसे का शिकार हो गए थे। इस हादसे में उन्हे काफी चोटें भी आईं थीं हालांकि, भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है कि अब Rishabh Pant तेजी से रिकवरी कर रहे हैं। Pant ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई है। इस वीडियो के कैप्शन में Rishabh Pant ने लिखा है कि जहां डर खत्म होता है, वहां से जिंदगी की शुरूआत होती है। सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत की इंस्टाग्राम स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है।

https://x.com/mufaddal_vohra/status/1701435635251507341?s=20

इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर इस विडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि पीछले दिनो Pant बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में नजर आए थे। इसके अलावा जब भारतीय टीम Asia Cup खेलने के लिए श्रीलंका रवाना हो रही थी, उस वक्त भी Rishabh Pant बाकी खिलाड़ियों संग देखे गए थे। दरअसल, World Cup के लिए Rishabh Pant का नहीं होना Team India के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

Will Rishabh Pant be fit before the World Cup?

वही Rishabh Pant की गैरमौजूदगी में Ishan Kishan और KL Rahul बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज world Cup में खेलेंगे। गौरतलब है कि भारतीय सरजमीं पर world Cup का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है। तो, इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में खेला जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *