Rahul and Iyer will not be part of Asia Cup Team India

Asia Cup शुरू होने से पहले ही Team India को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल होने वाले Asia Cup में Kl Rahul और Shreyas Iyer Team India का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसा माना जा रहा था कि Kl Rahul और Shreyas Iyer चोट से ऊबर चुके हैं और दोनों खिलाड़ी Asia Cup में Team India के लिए खेलते नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में Kl Rahul बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग प्रैक्टिस करते नजर आए। इसके बाद फैंस के बीच भी उम्मीद जगी कि Kl Rahul Asia Cup में खेलते नजर आएंगे लेकिन, एक बार फिर फैंस की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।

Rahul and Iyer will not be part of Asia Cup Team India

बता दें की पिछले लंबे वक्त से Kl Rahul क्रिकेट मैदान से दूर हैं। IPL 2023 सीजन के दौरान Kl Rahul चोट का शिकार हो गए थे। जिसके बाद वह अपनी सर्जरी और रिकवरी पर काम कर रहे थे वहीं, Kl Rahul के अलावा Shreyas Iyer भी Asia Cup में नहीं खेल पाएंगे। Team India कई सालों से मिडिल ऑर्डर की समस्याओं से जूझ रही है। एक्सपर्ट का कहना है कि Rahul और Shreyas Iyer की वापसी के बाद Team India में मिडिल ऑर्डर की समस्या सुलझ सकती है लेकिन अब ये सवाल है कि क्या World Cup तक Kl Rahul और Shreyas Iyer फिट हो पाएंगे?

Rahul and Iyer will not be part of Asia Cup Team India

तो वहीं अगर World Cup तक Kl Rahul और Shreyas Iyer फिट नहीं हा पाएंगे, तो यह Rohit Sharma की अगुवाई वाली Team India के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है फिलहाल, Team India,West Indies दौरे पर है जहां Team India ने टेस्ट और वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को हरा दिया है और अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को यानी खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *