Neeraj Chopra creates history by winning gold in WAC Final

भारतीय दिग्गज जैवलिन थ्रोअर Neeraj Chopra ने इतिहास रच दिया है। Neeraj Chopra ने वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप के फाइनल (World Athletics Championships Finals) मुकाबले में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया हैं। तो वहीं, पाकिस्तानी एथलीट ने भी सिल्वर मेडल अपने नाम किया।भारतीय खिलाडी Neeraj Chopra, World Athletics Championships में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं हालांकि, Neeraj Chopra के लिए ये आगाज अच्छा नहीं रहा। भारतीय दिग्गज पहले प्रयास के बाद 12वें नंबर पर थे दरअसल, Neeraj Chopra का थ्रो अमान्य करार कर दिया गया था लेकिन, इसके बाद Neeraj Chopraने गजब की वापसी की।

बता दें कि Neeraj Chopra ने दूसरे राउंड के बाद 88.17 मीटर के साथ टॉप पर काबिज हो गए। वहीं, जर्मनी के जुलियन वेबर दूसरे राउंड में 85.79 मीटर भाला फेंककर दूसरे पर आ गए जबकि इस राउंड के बाद चेक रिपब्लिक के जैकब वादलेच 84.18 मीटर के स्कोर के साथ तीसरे नंबर पर रहे। तीसरे राउंड में नीरज ने 86.32 मीटर डिस्टेंस निकाला. वहीं, इस राउंड के बाद पाकिस्तान के अरशद नदीम 87.82 स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर आ गए। पाकिस्तान के अरशद नदीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। इससे पहले Neeraj Chopra ओलंपिक के अलावा डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. वहीं, अब इस दिग्गज ने World Athletics Championships में गोल्ड मेडल जीतकर बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *