Team India ने Pakistan के खिलाफ होने वाले Asia Cup मुकाबले के लिए अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। बता दे कि Asia Cup 2023 का आगाज होने में अब बेहद ही कम समय बचा है। Team India इस टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका जाएगी जहां Asia Cup के कुछ मैच Pakistan में और बाकी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है। इसमें भारतीय खिलाड़ी अभ्यास करते नजर आ रहे हैं, Team India की जिम्मेदारी Rohit Sharmaऔर Virat Kohli जैसे सीनियर खिलाड़ियों पर होगी।
Prep mode 🔛
Energy levels high 💪
Getting into the groove in Alur 👌#TeamIndia | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/rHBZzbf4WT
— BCCI (@BCCI) August 29, 2023
बता दें कि भारत का पहला मैच Pakistan के खिलाफ है, जो कि 2 सितंबर को खेला जाएगा यह मुकाबला टक्कर का होगा तो वही Pakistan और India के खिलाड़ी एक-दूसरे को चुनौती देते नजर आएंगे। Pakistan के पास पॉवरफुल बैटिंग लाइनअप के साथ घातक बॉलिंग अटैक है, पाक के बॉलिंग अटैक का सामना करना भारत के लिए आसान नहीं होगा लेकिन Team India के पास भी Rohit और Kohli जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं जो मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं।
दरअसल BCCI ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें Rohit और Kohli समेत सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं और ओपनर बैट्समैन शुभमन गिल ने नेट्स में काफी पसीना बहाया। हार्दिक पांड्या ने बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग भी की तो वही कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज भी बॉलिंग करते नजर आए। जसप्रीत बुमराह प्रैक्टिस के दौरान लय में दिखे और वे Pakistan के बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस करने में सक्षम भी हैं। बता दें कि Pakistan के मुकाबले भारत की टीम भी काफी संतुलित नजर आ रही है।