Will Kohli not play at number-3 in the Team India ?

Team India में खिलाडियों की चोट अब टीम के लिए मुसीबत बनती जा रही हैं। तो वही Team India  के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ Kl Rahul और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ Shreyas Iyer की भी वापसी को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में ये दोनों ही खिलाड़ी फिटनेस के तुरंत बाद 50 ओवर का मैच खेल पाएंगे या नहीं, ये भी सवाल बना हुआ है। बता दें कि Team India  में मिडिल ऑर्डर का पेंस फंसता जा रहा है।

Will Kohli not play at number-3 in the Team India ?

तो वही अगर Rahul और Iyer फिट नहीं हुए तो टीम के दिग्गज बल्लेबाज Virat Kohli को World Cup में अपनी नंबर-3 की पोज़ीशन छोड़नी पड़ सकती है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि Rahul और Iyer के न होने पर बतौर विकेटकीपर Ishan Kishan भारत की पहली पंसद होंगे। ऐसे में Ishan ओपनिंग पर Rohit Sharma के साथ दिखाई दे सकते है और ओपन करने वाले Shubman Gill  नंबर-3 की पोज़ीशन ले सकते है। तो इस स्थिति में Virat Kohli को मजबूरन अपनी नंबर-3 की पोज़ीशन छोड़ नंबर-4 पर बैटिंग करनी पड़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *