Team India announced for Ireland tour

अगले महीने Ireland के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) के लिए Team India का एलान हो गया है। इस चयन के साथ ही टीम में लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे तेज़ गेंदबाज़ Jasprit bumrah की वापसी हुई है। इतना ही नहीं Jasprit bumrah को इस बार टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया है। BCCI ने Ireland दौरे पर युवा खिलाड़ियों को ही भेजना का फैसला किया है। इसमें Rituraj Gaikwad को Ireland दौरे के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

Team India announced for Ireland tour

IPL  में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीतने वाले Rinku Singh को भी इस सीरीज के लिए मौका दिया गया है। इसी के साथ Jitesh Sharma को भी Ireland के खिलाफ टी20 सीरीज (T20 Series) के लिए Team India में जगह मिली है। वही Bumrah के अलावा चोट से उभर रहे तेज गेंदबाज Prashid Krishna की भी टीम में वापसी हुई है, लंबे वक्त के बाद शिवम दुबे को भी Team India में जगह दी गई है। भारतीय टीम Ireland के खिलाफ तीन टी20 मैचों (T20 Series) की सीरीज का आगाज 18 अगस्त से होगा। वही दूसरा ट्वेंटी-ट्वेंटी 20 अगस्त को खेला जाएगा इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा।

Team India announced for Ireland tour

बता दें की Asia Cup के मद्देनज़र BCCI ने तमाम बड़े खिलाड़ियों को Ireland दौरे से आराम देने का फैसला किया है। तो इस सिरीज में आपको रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, जडेजा, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, सिराज जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे हालांकि, इस सीरीज में अभी दो खिलाड़ियों की वापसी नहीं हुई है। वही अब केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी पर सवाल और गंभीर हो गया है। ये दोनों ही खिलाड़ी एशिया कप के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं इस पर BCCI की ओर से अभी तक फिलहाल कोई भी बयान नहीं दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *