IND vs PAK के इस महा मुकाबला से पहले बयानबाजी का दौर जारी है। आज होने वाले IND vs PAK के इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam ने भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले अपनी बात रखी है। Babar ने कहा कि हमारी टीम पाकिस्तान के अलावा श्रीलंकाई सरजमीं पर लगातार मुकाबले खेल रही है। हमारे खिलाड़ी श्रीलंकाई हालात से बेहतर वाकिफ हैं। इस तरह भारत के खिलाफ हमारी टीम को फायदा मिलेगा। पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि हम पिछले तकरीबन 2 महीने से श्रीलंकाई सरजमीं पर क्रिकेट खेल रहे हैं।
ऐसे में हमने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अफगानिस्तान के साथ भी सीरीज खेले। इसके अलावा हमारे खिलाड़ियों ने लंका प्रीमियर लीग में भी खेला था। इस तरह कहा जा सकता है कि हम हालात को बेहतर समझते हैं। इसके अलावा Babar Azamने अपनी टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर बात रखी, Babar Azam ने कहा कि नई गेंद के साथ हमने हमेशा अच्छी शुरूआत की है। इसके अलावा हमारे गेंदबाजों ने मिडिल ओवर में शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया है।