IND vs BAN के बीच आज कोलंबो के R Premadasa Stadium में Asia Cup 2023 के सुपर-4 स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में Team India से युवा बाएं हाथ के खिलाड़ी Tilak Verma को वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू करने का मौका मिला है, तो इससे पहले Tilak ने अगस्त महीने में वेस्टइंडीज के दौरे पर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। साल 2023 में अभी तक Tilak का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। IPL के 16वें सीजन में भी Tilak ने मुंबई इंडियंस के लिए बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज काफी अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जाने वाली T20 Series के लिए घोषित हुई टीम में शामिल किया गया हैं ।
बता दें कि वेस्टइंडीज के दौरे पर Tilak Verma ने T20 Series में 5 पारियों में 57.67 के औसत से 173 रन बनाने में कामयाब हुए थे। इस दौरान Tilak के बल्ले से 1 अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली हालांकि, Tilak के लिए इसके बाद आयरलैंड के दौरे पर खेली गई T20 Series बल्ले से कुछ खास नहीं रही थी। तो वहीं Tilak भारत की One day World Cup के लिए घोषित टीम का हिस्सा नहीं है, लेकिन वह आगामी Asian Games में खेलने जाने वाली भारतीय टीम के दल में जरूर शामिल हैं।