ICC ODI World Cup Online Tickets: आगामी वनडे World Cup के Online Tickets बिक्री का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं। बता दें की वनडे World Cup के लिए E-Ticket की बिक्री 10 August से शुरू हो सकती है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार BCCI ने इसको लेकर 2 बड़ी ऑनलाइन टिकट बेचने वाली कंपनियों को इसके लिए फाइनल भी कर लिया है। जैसा कि सभी को पता है की भारत में 5 October से शुरू होने वाले ICC वनडे वर्ल्ड कप को लेकर अभी से हर तरफ फैंस के बीच एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है और ऐसा इसलिए है क्योंकि पहली बार India इस मेगा इवेंट का आयोजन अकेले करने जा रहा है और इसी कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इसकी तैयारियों में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है।
तो ऐसे में World Cup के लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री की प्रक्रिया को लेकर अब बड़ी जानकारी सामने आई है। BCCI ने इसके लिए बुक माय शो और दूसरी Paytm की टीम को सिलेक्ट किया है हालांकि इसके बावजूद फैंस को स्टेडियम में एंट्री के फिजिकल टिकट का होना अनिवार्य होगा। Online Ticket बिक्री को लेकर एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए बयान में कहा कि Bookmyshow और Paytm आगामी वर्ल्ड कप में आधे-आधे मैचों की टिकट बिक्री को संभालेंगी।
लेकिन India और Pakistan के Match और फाइनल की टिकट Bookmyshow पर उपलब्ध होगी। वहीं Semifinal मैच के टिकट Paytm पर सेल होगी। तो वहीं BCCI सचिव जय शाह ने कुछ दिन पहले ही वनडे वर्ल्ड कप के कुछ मैचों के शेड्यूल में बदलाव को लेकर बयान दिया था। इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले की तारीख में भी बदलाव की संभावना जताई जा रही है, जो 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।