Kohli and Naveen Ul Haq will not face off in Asia Cup 2023
Reset

Asia Cup 2023 के लिए Afghanistan ने अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। तो वहीं Afghanistan की इस 17 सदस्यीय टीम में तेज़ गेंदबाज़ Naweel ul Haq को शामिल नहीं किया गया है। IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलने वाले Naweel ul Haq हाल ही में खेले गए 16वें सीज़न में RCB के Virat Kohli से भिड़ते हुए दिखे थे। इसके बाद Virat Kohli के सभी फैंस Asia Cup के ज़रिए एक बार फिर दोनों का आमना-सामना देखना चाह रहे थे लेकिन, Afghanistan ने तेज़ गेंदबाज़ को अपने squad के दूर रखने का फैसला किया हैं।

Kohli and Naveen Ul Haq will not face off in Asia Cup 2023

बता दें की IPL के एक मैच के दौरान Virat Kohli और Naweel ul Haq के बीच कुछ गर्मा-गर्मी देखने को मिली थी, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए भी एक दूसरे पर निशाना साधा था। तो वहीं Afghanistan के हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज़ खेली थी। Afghanistan का Asia Cup का squad पाकिस्तान के खिलाफ Oneday Series से थोड़ा ही अलग है।

Kohli and Naveen Ul Haq will not face off in Asia Cup 2023

बता दें कि Asia Cup की शुरुआत 30 अगस्त से होनी है, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल को रखा गया है और ग्रुप-बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान शामिल है. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 सितंबर, रविवार को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के मैच पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे। जहां कुल 13 मैचों में से 4 मुकाबले 4 पाकिस्तान और बाकी फाइनल समेत 9 मैच श्रीलंका में होंगे, भारतीय टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *