Asia Cup 2023 में Team India के पास इस खिताब को जीतने का मौका है। Rohit Sharma की अगुवाई वाली Team India के पास श्रीलंका को हराकर रिकॉर्ड 8वीं बार Asia Cup का खिताब जीतने का एक खास मौका है। वही मेजबान श्रीलंका को हराना Team India के लिए भी इतना आसान टास्क नहीं होने वाला है हालांकि, अगर Team India इन 5 बातों का ध्यान रखती है तो वह श्रीलंका को उसी के घर में मात देने में कामयाबी हासिल कर सकती है।
बता दें कि बीते एक दशक में Team India की कामयाबी की सबसे बड़ी वजह Virat Kohli और Rohit Sharma का बल्ला रहा है। Asia Cup के दौरान भी Virat Kohli और Rohit Sharma ने अपना शानदार फॉर्म दिखाया है। तो वहीं Virat Kohli भी पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाने में कामयाब रहे। जिसके बाद Rohit Sharma ने लगातार तीन मैचों में अर्धशतक जड़े हैं वही अगर फाइनल मुकाबले में अगर इन दोनों का बल्ला चलता है तो Team India के लिए कोई भी लक्ष्य हासिल करना नामुमकिन नहीं है।
भारत को फाइनल में सबसे ज्यादा उम्मीद Hardik pandya से होगी, चूंकि Team India दो तेज गेंदबाजों के साथ ही मैदान में उतर सकती है इसलिए तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका Hardik pandya को निभानी होगी। Hardik pandya ने कई मौकों पर भारत के लिए अहम विकेट हासिल किए हैं। तो फाइनल में भी भारत को Hardik pandya से वैसी ही उम्मीद होगी। बल्ले से भी Hardik pandya ने अच्छा फॉर्म दिखाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 89 रन की पारी खेली है। फिनिशर की भूमिका में Hardik pandya से Team India को एक और बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी।
इस पुरे Asia Cup में अभी तक भारत के लिए सबसे निराश करने वाली परफॉर्मेंस Ravindra Jadeja की रही है। जडेजा महज 6 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं, बल्ले से तो Jadeja ने इतना निराश किया है कि वो पुरे टूर्नामेंट में महज 25 रन ही बना पाए हैं। अगर Team India खिताब जीतना चाहती है तो Ravindra Jadeja को गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल करना होगा Akshar Patel के बाहर होने की वजह से Jadeja का महत्व और ज्यादा बढ़ गया है।
एक साल के लंबे अंतराल के बाद Jasprit Bumrah ने वनडे क्रिकेट में शानदार वापसी की है। Bumrah एकदम फिट नज़र आ रहे हैं और उनकी गेंदबाजी में पहले वाली लय भी है। अगर Bumrah शुरुआत में ही भारत को दो या तीन विकेट दिलाने में कामयाब रहते हैं तो श्रीलंकाई टीम के लिए मुश्किल काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। बता दें कि इस पुरे Asia Cup में भारत के लिए सबसे कामयाब खिलाड़ी Kuldeep Yadav साबित हुए हैं। Kuldeep ने बल्लेबाजों के होश उड़ाते हुए 9 विकेट हासिल किए हैं। Kuldeep की एक और दमदार परफॉर्मेंस के सिर पर विजेता का ताज सजा सकती है। इतना ही नहीं Kuldeep Yadav टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने की रेस में भी शामिल हैं।