Asia Cup 2023 में आज होने वाला है, सबसे बड़ा महामुकाबला। आज यानी 2 सितंबर, शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा Asia Cup का तीसरा मुकाबला। क्रिकेट जगत के सभी फैंस इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। Asia Cup वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है, वनडे में भारत-पाकिस्तान की टीमें 4 साल के बाद एक दूसरे का सामना करेंगी। इससे पहले दोनों टीमें 2019 ODI World Cup में आमने-सामने दिखी थीं। तो वहीं आइए जानते हैं Asia Cup में भारत-पाक मैच को आप कैसे फ्री में लाइव देख पाएंगे।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच ये महामुकाबला 2 सितंबर, शनिवार को पल्लेकल के Pallekal International Cricket Stadium में खेला जाएगा। भारतीय समनुसार, इस मुकाबले की शुरुआत दोपहर 3:00 बजे से होगी, जबकि टॉस 2:30 बजे फेंका जाएगा। भारत-पाक मुकाबले को भारत में टीवी पर Star sports network के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा इस मुकाबला की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ hotstar पर होगी, जहां आप मोबाइल के ज़रिए इस मुकाबले को फ्री में लाइव देख पाएंगे।
इस हाईवोल्टेज मुकाबले पर ना सिर्फ भारत और पाकिस्तान के बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाह है हालांकि, कैंडी में जताई जा रही बारिश की आशंका भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले का मजा किरकिरा कर सकती है। वही मौसम विभाग के मुताबिक कैंडी में आज बारिश होने की आशंका 91 फीसदी तक है। बता दें कि भारत ने इस मैच के लिए कमर कस रखी है। Rohit Sharma की अगुवाई में लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया फुल स्ट्रेंथ के साथ मैदान में उतरने वाली है। Shreyas Iyer और Jasprit Bumrah जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी से टीम इंडिया का बैटिंग और बॉलिंग डिपार्टमेंट मजबूत हुआ है।