Why did Jasprit Bumrah return to Mumbai after leaving Asia Cup midway?

Asia Cup 2023 में 4 सितंबर यानी आज सोमवार को भारत का सामना नेपाल की टीम से होने वाला है। सुपर-4 में पहुंचने के लिए Team India को हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा हालांकि, इस मैच से पहले टीम के स्टार तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah, Asia Cup को बीच में ही छोड़कर घर वापस लौट आए हैं। Bumrah के मुंबई लौटने की वजह खुश करने वाली है। Bumrah सिर्फ तीन दिन के लिए घर आए हैं। वह नेपाल के खिलाफ नहीं खेलेंगे, लेकिन इसके बाद सुपर-4 के मैचों में उपलब्ध रहेंगे।

Why did Jasprit Bumrah return to Mumbai after leaving Asia Cup midway?

दरअसल, Bumrah पिता बनने वाले हैं और इसी वजह से वह Asia Cup 2023 को बीच में ही छोड़कर घर वापस आए हैं। बता दें कि Bumrah के घर नन्हा मेहमान आया है। उनकी पत्नी संजना गणेशन एक टीवी प्रेजेंटर हैं दोनों की मुलाकात 2019 विश्व कप के दौरान हुई थी। 15 मार्च 2021 को Bumrah और संजना गणेशन की शादी हुई थी। इसके बाद आज सुबह Bumrah के घर एक नन्हे मेहमान ने जन्म लिया है Bumrah ने उसका नाम Angad Jasprit Bumrah रखा है जी हां Bumrah के घर एक नन्हे से बेटे ने जन्म लिया है इसी वजह से वह Asia Cup मैच को बीच में ही छोड़कर अपने वतन वापस लौट आए हैं।

बता दें कि Bumrah ने सोशल मीडिया के ज़रिए एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके नन्हें बेटे का सिर्फ हाथ दिख रहा है. इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए उन्होंने अपने दिल की बात लिखी. Bumrah ने लिखा, “हमारी छोटी फैमिली बड़ी हो गई है और हमारे दिल इतने भरे हुए हैं जिसकी हम कभी कल्पना कर सकते हैं! हम चांद से पर हैं और हमारी ज़िंदगी का यह नया चैपटर अपने साथ जो कुछ भी लाता है उसके लिए इंतज़ार नहीं कर सकते.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *