Team India के तेज गेंदबाज Arshdeep Singh ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। Arshdeep Singh नो और वाइड बॉल के ज़रिए एक्स्ट्रा रन देने के मामले में काफी उस्ताद हैं। साल 2022 में Arshdeep Singh ने International cricket में डेब्यू किया था और इसी के साथ वो अब तक T20 International में सबसे ज़्यादा एक्स्ट्रा रन खर्च करने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। Arshdeep द्वारा खर्च किए गए इन एक्स्ट्रा रनों की Team India को भारी कीमत चुकानी पड़ी है।
बता दें की साल 2022 से अब तक Arshdeep न सबसे ज़्यादा 43 एक्ट्रा रन खर्च करने वाले गेंदबाज़ हैं। इस दौरान Team India के इस तेज़ गेंदबाज़ ने 27 पारियों में 15 नो बॉल (सबसे ज़्यादा) और 28 वाइड बॉल फेंकी है। नो बॉल फेंकने के मामले में दूसरे गेंदबाज़ Arshdeep Singh से काफी पीछे हैं। तो वही इस लिस्ट में Team India के एक और होनहार तेज गेंदबाज़ Umran Malik भी शामिल हैं। Umran Malik ने इस दौरान T20 International की 8 पारियों में 4 नो बॉल और 13 वाइड बॉल के साथ 17 अतिरिक्त रन खर्च किए हैं।
2022 से अब तक टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाज़
- अर्शदीप सिंह (भारत)- 27 पारियों में 15 नो और 28 वाइड बॉल- 43 एक्स्ट्र रन
- तस्कीन अहमद (बांग्लादेश)- 21 पारियों 5 नो और 20 वाइड बॉल- 25 एक्स्ट्रा रन
- लुंगी एंगिडी (साउथ अफ्रीका)- 14 पारियों में 5 नो और 16 वाइड बॉल- 21 एक्स्ट्रा रन
- ओडियन स्मिथ (वेस्टइंडीज़)- 20 पारियों में 4 नो और 25 वाइड बॉल- 29 एक्स्ट्रा रन
- अकील हुसैन (वेस्टइंडीज़)- 22 पारियों में 4 नो और 8 वाइड बॉल- 12 एक्स्ट्रा रन
- दिलशान मधुशंका (श्रीलंका)- 11 पारियों में 4 नो और 18 वाइड बॉल- 22 एक्स्ट्रा रन
- उमरान मलिक (भारत)- 8 पारियों में 4 नो और 13 वाइड बॉल- 17 एक्स्ट्रा रन.