After all, why did Kapil Dev get angry on Indian players? भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कपिल देव ने भारतीय खिलाड़ियों को लताड़ लगाई है। कपिल देव का मानना है कि ज़्यादा पैसा आने से खिलाड़ियों को घमंड आ जाता है। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटिंग बोर्ड है और बीते कुछ वक़्त से बोर्ड ने जमकर तरक्की भी की है। बोर्ड की तरक्की के साथ-साथ खिलाड़ियों की कमाई में भी अच्छा इज़ाफा हुआ।
वही कपिल देव ने एक साक्षात्कार में कहा कि मेरे विचार में कभी-कभी ज़्यादा पैसा हो जाने से लोगों के अंदर घंमड आ जाता है और उन्हें लगने लगता है कि वो सब जानते हैं। इन खिलाड़ियों के बारे में अच्छी बात यह है कि ये बहुत आश्वस्त हैं। कपिल देव ने कहा कि इन खिलाड़ियों बारे में निगेटिव बात ये है कि उन्हें लगता है कि उन्हें सब आता है। आपको किसी से कुछ भी पूछने की ज़रूरत नहीं है, एक एक्पीरियंस इंसान आपकी हेल्प कर सकता है लेकिन, ज़्यादा पैसे से अहंकार आ जाता है।
इन क्रिकेटर्स को लगता कि वे सब जानते हैं और यही फर्क है, मुझे लगता है कि कई खिलाड़ियों को मदद की ज़रूरत है। सुनील गावस्कर मौजूद हैं, तो आप उनसे बात क्यों नहीं करते इसमें किस काम का अहंकार। बता दें की World Cup 2023 5 अक्टूबर से भारत की मेज़बानी में खेला जाएगा। घरेलू सरज़मीं पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट के ज़रिए टीम इंडिया इस बार लंबे वक़्त से चले आ रहे ICC ट्रॉफी के सूखे को भी खत्म करना चाहेगी।