Team India के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज Suryakumar Yadav इन दिनों Team India और West Indies के बीच चल रहे पांच T20 मैचों की Series खेल रहे हैं। West Indies के खिलाफ खेले गए Test और Onday Series में Suryakumar Yadav कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे। जिसके बाद वे T20 Series के शुरुआती दोनों मैचों में भी फ्लॉप रहे लेकिन, Surya ने Third T20 मुकाबले में शानदार वापसी की Suryakumar Yadav ने 83 रनों की शानदार पारी खेल और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। Team India ने तीसरी T20 मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की।
बता दें की मैच के बाद Suryakumar Yadav ने अपनी इस तूफानी पारी को लेकर कहा की, ”जब मैं पॉवर प्ले में बैटिंग करने पहुंचा तो मेरे लिए यह बहुत ही जरूरी था। टीम मैनेजमेंट भी यही चाह रहा था मैंने रैम्प्स और स्कूप्स शॉट की काफी प्रैक्टिस की है और मुझे ये खेलना भी बहुत पसंद है.” Surya ने Tilak का जिक्र करते हुए कहा, ”हम दोनों ने लंबे समय तक एक साथ बैटिंग की है। हम दोनों एक-दूसरे के बैटिंग के तरीके को जानते हैं। तिलक ने भी एक शानदार पारी खेली है। कप्तान Hardik pandya ने भी कहा था कि किसी एक को आगे बढ़कर आक्रामक खेलना होगा.”