Uproar over not having Pakistan's name on the jersey

Asia Cup 2023 की शुरुआत हो चुकी है। जहां Pakistan और नेपाल के बीच पहला मैच खेला गया जिसे Pakistan ने अपने नाम किया। तो इसी के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को अब अपने पूर्व खिलाड़ियों की आलोचना का शिकार भी होना पड़ रहा है। इसका कारण Asia Cup में खेल रही सभी टीमों की जर्सी है, जिसमें मेजबान देश होने के नाते Pakistan का नाम उसमें होना चाहिए था। सभी टीमों की जर्सी में Asia Cup के लोगो के नीचे मेजबान देश का नाम होता है हालांकि, इस बार किसी भी टीम की जर्सी में यह देखने को नहीं मिला।

Uproar over not having Pakistan's name on the jersey

तो अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को इस कारण अपने पूर्व खिलाड़ियों के साथ फैंस की भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में जब पाकिस्तान ने आगामी One Day World Cup  के लिए अपनी जर्सी जारी कि तो उसमें World Cup लोगो के नीचे भारत का नाम भी लिखा था, जो इस टूर्नामेंट का मेजबान देश है। जिसके बाद पाकिस्तानी टीम के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने इस मुद्दे पर PCB को घेरते हुए कहा कि यह ऐसा मामला है जिसपर PCB को शांत नहीं रहना चाहिए और Asian Cricket Council को इस मुद्दे पर सफाई देनी चाहिए।

Uproar over not having Pakistan's name on the jersey

ऐसा इसलिए है क्योंकि यह उनका टूर्नामेंट है। इसपर PCB की तरफ से भी सफाई आई कि एसीसी ने पिछली बार टूर्नामेंट खत्म होने के बाद फैसला लिया था कि अब टीमों की जर्सी पर मेजबान देश का नाम नहीं दिया जाएगा। इस मुद्दे पर पाकिस्तानी टीम के एक और पूर्व खिलाड़ी का बयान आया है उसमें उन्होंने कहा कि इसका कारण एसीसी अध्यक्ष और BCCI Secretary Jay Shah हैं उन्होंने, आगे कहा की दोनों देशों के मौजूदा रिश्तों को देखते हुए हो सकता है कि BCCI अधिकारी का सोचना हो कि भारत की जर्सी पर Pakistan का नाम छापना ठीक नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *