Asia Cup 2023 की शुरुआत से पहले सिरदर्द बना Team India के लिए नंबर 4 की पोजीशन। इसे लेकर खुद कप्तान Rohit Sharma ने भी अपनी चिंता जाहिर कर दी है। Team India काफ़ी लंबे समय से खिलाड़ियों की चोट से परेशान है और अब World Cup और Asia Cup को लेकर टीम में काफ़ी उथल पुथल मची हुई है, की आख़िर नंबर 4 पर कौन से खिलाड़ी खेलेंगे । की शुरुआत से पहले सिरदर्द बना Team India के लिए नंबर 4 की पोजीशन। इसे लेकर खुद कप्तान Rohit Sharma ने भी अपनी चिंता जाहिर कर दी है। Team India काफ़ी लंबे समय से खिलाड़ियों की चोट से परेशान है और अब World Cup और Asia Cup को लेकर टीम में काफ़ी उथल पुथल मची हुई है, की आख़िर नंबर 4 पर कौन से खिलाड़ी खेलेंगे । लंबे समय से Team India मध्यक्रम बल्लेबाज़ी की समस्या से जूझ रही है और इन सब के बीच अब Rohit Sharma ने इस मसले पर खुल के बात की है ।
Rohit Sharma ने कहा है कि Yuvraj Singh के संन्यास लेने के बाद Indian ODI team में बैटिंग ऑर्डर में नंबर-4 पर कोई भी बैटर खास सफल नहीं हो पाया हैं। World Cup से पहले यह टीम के लिए अब एक बड़ा मसला बन चुका है। बता दें कि ODI World Cup में अब दो महीने का समय बचा है, लेकिन Team India अब भी बैटिंग ऑर्डर में नंबर चार की पोजिशन के लिए उपयुक्त खिलाड़ी ढूंढ रहा है। इससे पहले 2019 के World Cup में भी Team India के लिए यह स्थान बड़ा मसला बना हुआ था। इसी नंबर के माथापच्ची के कारण Team India, Virat Kohli की कप्तानी में 2019 World Cup नहीं जीत पाई थी।
तो वही Rohit Sharma ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान कहा की, ‘देखिए बैटिंग ऑर्डर में नंबर चार स्थान पिछले लंबे समय से एक मसला बना हुआ है।Yuvraj Singh के संन्यास लेने के बाद कोई भी अन्य खिलाड़ी इस नंबर पर अपना स्थान पक्का नहीं कर पाया।’ ये युवराज सिंह थे जिन्होंने Dhoni की कप्तानी में नंबर-4 का मोर्चा संभाला था और Team India को चैंपियन बनाया, आगे Rohit ने कहा की, ‘पिछले कुछ समय से Shreyas iyer नंबर चार पर बैटिंग कर रहा थे और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया दुर्भाग्य से चोटिल होने के कारण वह परेशानी में रहे। ईमानदारी से कहूं तो पिछले चार-पांच वर्षों से ऐसा हो रहा है कि कई खिलाड़ी चोटिल हो गए और ऐसे में नए खिलाड़ी को उस स्थान पर बैटिंग के लिए उतरना पड़ा था।