Will Yashasvi Jaiswal debut in Team India today?

India और West Indies के बीच खेली जा रही पांच T20 मैचों की सीरीज का आज दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। यह मैच Guyana’s Providence Stadium में भारतीय समय के अनुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा। तो वही पहले T20 मैच में मिली हार के बाद Team India आज हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी। बता दें की दूसरे T20 के लिए Playing XI का चयन करना Indian Captain Hardik Pandya और टीम मैनेजमेंट के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है, क्योंकि इस वक्त सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या दूसरे T20 में Yashasvi Jaiswal को अपना डेब्यू करने का मौका मिलेगा।

Will Yashasvi Jaiswal debut in Team India today?

Yashasvi Jaiswal का बल्ला IPL 2023 में जमकर बोला था और वह आसानी से बड़े बड़े शॉट्स लगाने में भी माहिर हैं। इससे पहले इसी दौरे पर अपने पहले Test में Yashasvi Jaiswal ने दमदार 171 रनों की पारी भी खेली थी। तो वहीं अगर आज Yashasvi Jaiswal को डेब्यू का मौका मिलता है तो फिर Shubman Gill तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऐसे में अगर Yashasvi Jaiswal का टीम में चयन होता है तो वो और Ishaan Kishan ओपनिंग कर सकते हैं हालांकि, Yashasvi Jaiswal, Playing XI का हिस्सा होते हैं तो फिर Sanju Samson को टीम से बाहर जाना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *