Asia Cup 2023 में आज से शुरू होंगे सुपर-4 स्टेज के मुकाबले। इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया था। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। तो वही सुपर-4 का पहला मुकाबला आज बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। सुपर-4 स्टेज में कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वही इस सुपर-4 स्टेज में 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-ए से सुपर-4 राउंड में पहुंची हैं। भारत और पाकिस्तान के पास 3-3 प्वाइंट्स हैं। वहीं, इस ग्रुप से नेपाल की टीम बाहर हो गई, जबकि श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम ग्रुप-बी से सुपर-4 राउंड में पहुंची है। इस ग्रुप से अफगानिस्तान सुपर-4 राउंड में पहुंचने में नाकाम रहा। जिसके बाद श्रीलंका की टीम 4 प्वाइंट्स के साथ सुपर-4 राउंड में पहुंची है। इस टीम ने बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराया है।
सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और वेन्यू
* 6 सितंबर- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश- लाहौर
* 9 सितंबर- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश- कोलंबो
* 10 सितंबर- पाकिस्तान बनाम भारत- कोलंबो
* 12 सितंबर- भारत बनाम श्रीलंका- कोलंबो
* 14 सितंबर- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका- कोलंबो
* 15 सितंबर- भारत बनाम बांग्लादेश- कोलंबो
* 17 सितंबर- फाइनल- कोलंबो